Friday 10 July, 2009

पढ़ने का सुख

पढ़ी थी बरसों पहले ये किताब । नाम याद नहीं था बस इतना याद था कि कुछ मीठा सोता बहा था मन में तब । कुछ भाव अटके थे , कोई देहात का गीत फँसा था , कुछ जगमागाते धूप में नहाई दुनिया की चकाचौंध थी । साल बीते पर उमग उमग कर मित्रों से किताब की बात की और शर्म में भी डूबी कि याद नहीं नाम । ऐसा भी होता है ? अधिक प्यार में प्रिय का चेहरा ही भुला देना । फिर कुछ अप्रत्याशित संयोग से किताब मिली । कुछ ऐसे जैसे फूलों के जंगल से उस एक नन्हे फूल को खोज निकालना । फिर जब हाथ में आ गई तो भय हुआ कि इस बार किताब से मेरा संबंध किस तरह का बनेगा । तब से अब में दुनिया धुरी पर कई बार घूम चुकी थी । साहित्य और जीवन को समझने के मेरे सब औजार बदल चुके थे । साहित्य समझने में मैंने एक प्रकार की दूरी भी इज़ाद की थी । भोले उत्साह की जगह शब्दों से डीटैच्ड ऑबसर्वर का संबध स्थापित कर लिया था । मैं थोड़ी जेडेड हो गई थी । शिल्प कथ्य फॉर्म पर मेरा ध्यान जाता । मैं शब्दों से उपजे भाव और खेल के प्रति निर्मम हो गई थी । एक भोले नेह का रिश्ता खत्म हुआ , मेरी उदारता खत्म हुई । मैं किसी कारीगर की कुशलता देखना चाहती , उस कुशलता से उपजे रस की अंवेषणा करती । किताब एक जादूई दुनिया के सृजन के बजाय महीन कारीगरी के मेहनती क्राफ्ट में बदल गया जैसे । इस भोलेपन का खोना दुखद था , उदासी भरा । कुछ कुछ वैसा जैसे फिल्म देखते वक्त हर समय इस बात का चौकन्नापन- कि इस फ्रेम को और बेहतर कितने तरीकों से शूट किया जा सकता था – का बोझ निर्बाध रूप से आपके देखने के सुख को बाधित करता रहे । ये शायद बड़े होने की प्रक्रिया थी । मन से और समझ से बड़े होने की । इस बड़े होने में कुछ तत्व छूट जाने का दुख था । जीवन ऐसा है , मन ऐसा है , ऐसा ही होना नियत है और इस नियत से उपजे दुख का क्लीशे , ऐसी उदासी खत्म कर दे ऐसा भी नहीं था ।


किताब कैसी हो , सोचते ही लगता जैसे कोई पूरा जीवन हो , जिसमें ढेरों पगडंडियाँ हों , बीहड़ जंगल हो , कूँये से निकला मीठा जल हो , खारे आँसुओं की गमक हो , ठहरा हुआ मासूम सुख हो , छाती में धँसा दुख हो , राग हो रंग हो , छोटी छोटी मीठी बात हो , चुप्पी से उपजा गीत हो , शैतानी बदमाशी हो , सब हो । और सब ऐसे सरल प्रवाह में हो कि उसके पीछे की कारीगरी दिखे न । जैसे मंसूर का गायन । जैसे विलम्बित तान की तैयारी । जैसे बड़े ब्रश के बाद महीन पतले ब्रश से फाईनर स्ट्रोक देना । जैसे मीठा कोई तूम तूम तन ना का तराना । जैसे बरसात के दिनों के सीलेपन में सूखे कपड़ों का पहनना ।



ऐसे बदलाव को हाथ में थामे किसी धूप नहाये पोखर में नाक बन्द करके छलाँग मारने का तुक बनता नहीं था । कोथाय पॉबो तारे ? कहाँ पाऊँ उसे ? सात सौ पन्ने की किताब और अंत तक उसका नाम नहीं मालूम जिसकी कहानी है । न , कहानी कहना गलत है । जो जीवन में ऐसे धँसा बसा है कि जितना विलग है उतना ही रमा भी है । जीवन और मनुष्य और उसकी प्रकृति ..बस यही गीत है । समरेश बसु की ये किताब अद्भुत रस का स्वाद है । उस भोली ठहरी खुशी का एक बार फिर आस्वादन है । जब समय का ऐसा बोध हो कि समय ही न रहे , उसकी पाबंदी न रहे , ऐसे किसी दिन में , धूप से आँखे बचाये , बोलपुर , राढ़ प्रदेश , बक्रेश्वर जाने कहाँ कहाँ बाउलों की संगत में जीवन को समझना , स्त्री पुरुष के मन को समझना , डोंगी पर सवार , पानी के हिचकोलों की गोद में किसी अनजान गंतव्य की ओर बहते जाना ..ऐसा आनंद है , जहाँ न मिलने का दुख , खोजते पाने के सुख में डूब जाता है । इस किताब में कहानी जैसा कुछ नहीं है । इस किताब में कोई खेल नहीं है , शब्दों का कोई जादू नहीं है । कोई कहे कि एक हिस्सा पढ़ कर सुनाओ तो ऐसा कोई एक तीखा चमकीला जादू से भरा हिस्सा नहीं है । अनुवाद की वजह से एक क्वेंट सी बांगला मिश्रित हिन्दी है । स्त्री पुरुष के आपसी संबंध की अजीब गूढ़ और फिर उतनी ही सरल , एक स्तर पर पुरातन फिर तुरत दूसरे स्तर पर एकदम सब्लाईम और खुली परिभाषा है । फिर जीव और ईश्वर और प्रकृति की बात है । उस चीज़ की हुमक है जिसे परसीव कर पाने तक की समझ हो , खुशनसीबी है |

समरेश बसु की "कहाँ पाऊँ उसे" , भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित है

23 comments:

विनोद कुमार पांडेय said...

kitabon ko ek behtar dost kaha gaya hai..

sundar bhavpurn lekh..dhanywaad

रंजना said...

बहुत बहुत आभार....आप जैसे सहृदय ,संवेदनशील को यदि इस पुस्तक ने बंधा है ,तो निश्चित ही यह पठनीय होगी.

किताबें पढना तो सचमुच एक जिंदगियों में कई जिंदगियों का सफ़र पूरा करने जैसा होता है.....क्या कहूँ...मेरी भी यही स्थिति है....किताब के पन्ने ऐसे बंधते हैं की नाम याद रखना नहीं हो पाता....

श्यामल सुमन said...

किताबों को पढ़ना और उससे दोस्ती किसी के लिए सुखद है। आपने ठीक कहा है कि उम्र और अनुभव के साथ उसको समझने की समझ बदलती रहती है।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

Science Bloggers Association said...

अच्छा लगा इस किताब के बारे में जानकर।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Rahul Gaur said...

आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आ पहुंचा हूँ रेडियोवाणी का छोर पकड़ कर.
भावपूर्ण और संवेदनशील भाषा के लिए बधाई स्वीकारें.
और विषय तो कमाल है ही - एक अच्छी किताब के जादुई संसार में विचारने का आनंद गूंगे का गुड़ जैसा है.
विशेषकर 'किताब कैसी हो..." अंश में आपने ह्रदय के अंतर से मोती निकाल कर रखें है - सुन्दर!

अविनाश वाचस्पति said...

बधाई हो प्रत्‍यक्षा जी। आपकी यह पोस्‍ट जनसत्‍ता को भा गई इसलिए आज उनके स्‍तंभ समांतर में संपादकीय पेज पर छप कर आ गई।

दर्पण साह said...

aapka blog pasand aaiya....
..kitbaoon ke baare main main bhi likhna chah raha tha...

...samalochna type kuch.

aapko padha to laga blog jagat main log hain aise...

दर्पण साह said...

कुछ कुछ वैसा जैसे फिल्म देखते वक्त हर समय इस बात का चौकन्नापन- कि इस फ्रेम को और बेहतर कितने तरीकों से शूट किया जा सकता था – का बोझ निर्बाध रूप से आपके देखने के सुख को बाधित करता रहे

padh raha hoon aur feel kar raha hoon...

...wakai aisa hi hota hai....

...jab bhi koi movie dobara dekhta hoon to aisia vishesh taur par hota hai.

kitbaoon ka anand lena aur usko alochnatmak roop se padhna ...
..isme wakai umr ka fer hai.
kabhi shuruaat main kahani ke maze lete the ...

...ab 'bhav paksh' , 'kala paksh' 'references'
..... :(.

And unfortunately it's an obvious process...

सागर said...

जाने क्यों किताब शब्द आते ही मेरा मन एक खुमारी का शिकार हो जाता है... जनसत्ता के लेख के नीचे यह पता पाया... आकर निराश नहीं हुआ... शुक्रिया...

पंकज said...

आपसे सहमत हूँ, वे सब किताबें जो विद्यार्थी जीवन में पढी थीं, उन्हें जब आज पढता हूँ तो बिल्कुल नया अर्थ दिखता है. तब किसी कहानी के भूत डरावने चरित्र लगते थे पर आज वे प्रतीक लगते हैं किसी बडी बात का.

Ravi Rajbhar said...

Bahut sunder aur bhawpurna,dil ko chhu gya.!

Rahul Singh said...

अच्‍छा लगा, इस ठिकाने पर आकर.

pallav said...

Aapka I D dijiye...kuch bhejna hai.

pallav said...

Aapka I D dijiye...kuch bhejna hai.

Jennifer said...

I appreciated what you have done here. I enjoyed every little bit part of it. I am always searching for informative information like this.

web hosting india

कविता रावत said...

bahut achha laga hindi kitabaon ka kona padhkar..
Sundar prastuti hetu Abhar

प्रेम सरोवर said...

आपके पोस्ट पर आना बहुत ही अच्छा लगा । समरेश बसु की किताबें पढा हूँ । मेरे पोस्ट पर भी आकर मेरा मनोबल बढ़ाएं । धन्यवाद ।

Anonymous said...

Nice blog I like this blog and Hindi...
web designing company

shima shakhoath said...

It’s apparent you are dedicated to excellent writing. I truly related to the main points mentioned in this writing. This is really great original information
http://zsimpsons.com/

shima shakhoath said...

It’s apparent you are dedicated to excellent writing. I truly related to the main points mentioned in this writing. This is really great original information
http://zsimpsons.com/

Vindu babu said...

आपकी यह प्रस्तुति 'निर्झर टाइम्स' पर 'रचनाशीलता की पहुंच कहाँ तक?' में लिंक किया गयी है।
आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया http:/nirjar-times.blogspot.com पर सादर आमंत्रित है।
सादर

गिरिजा कुलश्रेष्ठ said...

जब किताब के बारे में लिखे गए शब्द इतने जीवन्त और मर्मस्पर्शी हैं तो किताब कितनी जीवन से परिपूर्ण होगी । यह तो रही किताब की बात ।प्रत्यक्षा जी मुझे तो आपकी अभिव्यक्ति ही अभिभूत कर गई ।

Unknown said...

I have read this story for the first time and I found it really very interesting and something different here. Thanks a lot for sharing this story book here..!!
web hosting services